गुंडई: पैसे लौटाने के बाद भी दुकान पर जमाया कब्जा, दुकानदार को बेसुध होने तक मारा

author-image
एडिट
New Update
गुंडई: पैसे लौटाने के बाद भी दुकान पर जमाया कब्जा, दुकानदार को बेसुध होने तक मारा

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में गुंडाराज कायम है। यहां 4 गुंडों ने एक युवक को बेरहमी से डंडों से पीटा। आरोपियों ने युवक को इस कदर पीटा की वो बेसुध हो गया। घटना में युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पड़ोस के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित नीतेश की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

दुकान खाली नहीं कर रहा आरोपी 

पुलिस ने बताया कि खिलचीपुर के वार्ड 3 के रहने वाले जगदीश साहू ने वीरम तंवर के पास सोमवारिया स्थित दुकान गिरवी रख 8 लाख रुपए कर्ज लिया था। हालांकि जगदीश साहू ने वीरम को कर्ज की मूल रकम समेत ब्याज भी लौटा दिया। बावजूद वीरम तंवर दुकान खाली नहीं कर रहा था। इसी बात पर जगदीश साहू का बेटा नीतेश साहू अपनी दुकान पर गया था। यहां 
 इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर नीतेश पर लात, घूंसों और डंडों से जमकर पिटाई कर दी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Rajgarh gndaraj 4 people
Advertisment